बलौदा बाजार

राजस्व मंत्री ने किया राजस्व शिविर का निरीक्षण
12-Feb-2024 5:07 PM
राजस्व मंत्री ने किया राजस्व शिविर का निरीक्षण

हितग्रहियों को बांटे जन्म प्रमाणपत्र व किसान किताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 फरवरी।
 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शनिवार को तहसील बलौदाबाजार में आयोजित राजस्व शिविर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने संवरा बस्ती के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा शिविर में बनाये गए लोगों के जन्म प्रमाणपत्र, किसान किताब एवं बी वन की प्रति का वितरण किया।

मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को ईमानदारी एवं जनसहयोग की भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व सम्बंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए। बताया गया कि शिविर में करीब 82आवेदन प्राप्त हुए थे जिज़मे से 80 का निराकरण किया गया। 51हितग्राहियों का जन्म प्रमाणपत्र बनाकर वितरित किया गया।

इस दौरान नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  अशोक जैन ,समाज सेवी विजय केशरवानी, सहायक कलेक्टर नम्रता जैन, एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news