रायपुर

14 तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
12-Feb-2024 6:10 PM
14 तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। बीते दो दिन से छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदल गया है । और 14 तक ऐसा ही बना रहेगा। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जगह अंधड़ के बीच ओले बरसे, तो कहीं कहीं बारिश हुई। सोमवार सुबह-सुबह भी राजधानी का मौसम बदल गया और सुबह होते ही घटा छा गई, और फिर झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी। राजधानी के बड़े इलाके  में सुबह छह बजे के बाद करीब 15-20 मिनट तक जमकर बारिश हुई।इससे  सुबह तो ठंडक रही लेकिन दोपहर से उमस ने पसीने निकाल दिए।

मौसम विभाग या अनुमान है कि  प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओले बरस सकते है या हल्की वर्षा भी रूक रूर कर हो सकती है। इससे पहले रविवार को पलारी, बलौदाबाजार, भाटापारा, कवर्धा, जशपुर व आसपास के क्षेत्रों में ओले बरसे हैं।वहीं गौरेला, पेंड्रा, मरवाही क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में 50 फीसदी बादल थे। यहां दिनभर धूप – छांव का दौर चला, लेकिन शाम ढलते ही तेज हवाएं चलीं।वहीं तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई।मौसम केंद्र ने मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। वहीं सुकमा राजनांदगांव, कोरिया, जशपुर के कुछ इलाकों में। सर्वाधिक 11.2 मिमी बारिश गरियाबंद में दर्ज की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news