बलौदा बाजार

संत मैरी स्कूल में वार्षिकोत्सव
12-Feb-2024 7:12 PM
संत मैरी स्कूल में वार्षिकोत्सव

सरसींवा, 12 फरवरी। सरसीवा में संचालित संत मैरी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति से मन मोह लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के डीएसपी मनीष कुँवर, फादर फेलिक्स फर्नान्डीज, सरसींवा नगर पंचायत अध्यक्ष नीतीश बंजारे, सिस्टर अनिला एवं  मीडिया प्रभारी इस्माइल खान, राहुल पांडेय सहित बच्चों के माता-पिता व गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । 

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे के एम शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के द्वारा बच्चों व पालकों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एवं कानून संबंधित जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में संत मैरी स्कूल के  प्रिंसिपल फादर फ्रांसिस ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों के प्रति आभार व्यक्त किया। और वर्तमान समय मे शिक्षा के महत्व एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु घर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अनुकूल वातावरण रखने हेतु विशेष आग्रह किया।


अन्य पोस्ट