बलौदा बाजार

मंजिल तक पहुंचने के लिए संकल्पित प्रयास जरूरी-टंकराम
12-Feb-2024 7:13 PM
मंजिल तक पहुंचने के लिए संकल्पित प्रयास जरूरी-टंकराम

प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 फरवरी।
जीवन में सफलता प्राप्त करना हो या मंजिल तक पहुंचना हो तो दृढ़ संकल्प लेना पड़ता है। संकल्प ही सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है और व्यक्ति के सपने साकार होते है। दुनिया में इसके अनेक उदाहरण मिलते है। यह बातें प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने शनिवार को बलौदाबाजार स्थित शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही मंत्री वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी एवं शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए। 

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि युवा इस देश के भविष्य है। देश को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। सही रास्ते पर चलने के लिए हमे सच्ची बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। युवा अपने संगत का चुनाव ठीक से करें । संगति का आदत और स्वभाव पर गहरा असर पड़ता है। जैसे संगति में रहेंगे वैसे ही हमारा आदत होगा इसलिये बुरे संगति का त्याग करें। 

इसी प्रकार अच्छी बातों को सुनना और अच्छी चीजों को देखना जरूरी है। वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का है जिसमे नई- नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।सोशल मीडिया की तेजी भी है जिसमें सार्थक जानकारी के साथ अवांछनीय तत्वों की भी भरमार है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे अवांछनीय सामग्री दिग्भ्रमित करते है जिससे बचकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि युवा मेहनत व संघर्ष को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाए। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के व्यवस्थित संचालन के लिए प्राध्यापकों, कर्मचारियों की कमी को दुर करने तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र -छात्राओं के द्वारा मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ,समाज सेवी विजय केशरवानी, नरेश केशरवानी, शिक्षाविद खोडस राम कश्यप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्राचार्य,प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news