बस्तर

ठेकेदार सहित 4 का नक्सल अपहरण, जेसीबी भी ले गए
12-Feb-2024 7:29 PM
ठेकेदार सहित 4 का नक्सल अपहरण, जेसीबी भी ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने नल जल मिशन में लगे 4 लोगों का अपहरण किया है। निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को भी नक्सली अपने साथ ले गए। अपहृत लोगों को छोडऩे के लिये परिजनों ने नक्सल संगठन से अपील की है। बस्तर पुलिस ने अपहरण की पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बीजापुर व सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे सिंगारम गांव में नल जल मिशन योजना का काम चल रहा था। रविवार की शाम हथियार बंद नक्सली निर्माण स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर, पेटी ठेकेदार और 2 मजदूरों का अपहरण करके अपने साथ ले गए। जेसीबी मशीन को भी माओवादी अपने साथ ले गए। अपहरण की घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। अपहरण किये गए लोगों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 परिजनों ने नक्सल संगठन से उन्हें रिहा करने की अपील की है।

अपहरण की घटना जिस क्षेत्र में हुई है उसे नक्सलियों का कोर इलाका कहा जाता है। इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 30 जनवरी को बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था। टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों और जवानों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे, 15 जवान घायल थे। जवानों ने 2 बड़े नक्सली को मार गिराया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news