जान्जगीर-चाम्पा

जशपुर-बिलासपुर बस सडक़ पर खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 घायल, 13 गंभीर हालत में सिम्स रेफर
13-Feb-2024 1:59 PM
जशपुर-बिलासपुर बस सडक़ पर खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 घायल, 13 गंभीर हालत में सिम्स रेफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 13 फरवरी।
जिले के अमरताल गांव के एनएच 49 में 60 यात्रियों से भरी बस सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इसमें 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 13 को गंभीर हालत में लाकर सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक जशपुर से बिलासपुर आ रही सनी ट्रेवल्स की बस सुबह 4 बजे जांजगीर के पास ग्राम अमलतास पहुंची थी। रास्ते में एक ट्रेलर बिगड़ी हुई हालत में सडक़ पर खड़ी थी। तेज रफ्तार बस को चालक काबू नहीं कर सका व ट्रेलर के पीछे जा टकराई। घटना के दौरान अधिकांश यात्री सोए हुए थे। अचानक टक्कर से उनमें चीख-पुकार मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और उन्होंने यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। इस दौरान डायल 112 की टीम और एंबुलेंस भी पहुंच गई। सभी घायल यात्रियों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को सिम्स बिलासपुर रवाना किया गया। दो घायलों का अकलतरा में ही उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि सडक़ पर गाड़ी खड़ी को लेकर ट्रेलर चालक के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news