कवर्धा

ओलावृष्टि -बारिशॉ फसल क्षति सर्वे के निर्देश
13-Feb-2024 8:18 PM
ओलावृष्टि -बारिशॉ फसल क्षति सर्वे के निर्देश

कवर्धा, 13 फरवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने समय-सीमा की बैठक में कबीरधाम जिले में हुए ओलावृष्टिऔर बेमौसमबारिश की गहन समीक्षाकी। कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से तहसीलवार ओलावृष्टि और बारिश की जानकारी ली।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों,कृषि विभाग और उद्यानिकीय विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि से फसलों की क्षति को सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में बाताया कि चालू रबि फसल में जिले में चना,गेहू, सब्जी फसल और उद्यानिकीय फसल केला-पपिता की फसल किसानों द्वारा ली जा रही है। 

कलेक्टर ने ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति का रिपोर्ट शीघ्रता से पूरा तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जिले के उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित धान की स्थित की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि धान उर्पाजन केन्द्रों में रखे धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी समितियों की है। संग्रहित धान को किसी भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होनी चाहिए। इसकी चिंता समिति प्रबंधक करें और सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news