दन्तेवाड़ा
कल आयरन कप का खिताबी मुकाबला बिहार-गोवा के बीच
13-Feb-2024 8:51 PM
सेफा में चेन्नई-हैदराबाद की हार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 फरवरी। नगर में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता आयरन कप का खिताबी मुकाबला 14 फरवरी को बिहार व गोवा के बीच खेला जाएगा।
सेामवार को खेल गये पहले सेमीफाइनल मैच में बिहार ने 2-0 से चेन्नई को हराया। दूसरा सेफा मैच गोवा व हैदराबाद के मध्य खेला गया, जिसमें गोवा ने 3-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
अब बुधवार को दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। इस फुटबॉल प्रतियेागिता का रोमांच फुटबॉल प्रेमियो सर चढक़र बोल रहा है। मैच का आनंद लेने नगर के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मैदान पहुंच रहे हंै। गौरतलब है कि बचेली रेबेल्स फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में दूसरी बार बचेली में आयरन कप का आयोजन किया जा रहा है।