दन्तेवाड़ा

आईआईटी - जिला प्रशासन में समझौता युवा करेंगे क्रांतिकारी बदलाव
14-Feb-2024 2:39 PM
आईआईटी - जिला प्रशासन में समझौता युवा करेंगे क्रांतिकारी बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 14 फरवरी।
जिले की युवा शक्ति में क्षमता वर्धन, नेतृत्व क्षमता और बहुमुखी कौशल विकास को प्रोत्साहन एवं सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में  ‘ ‘युवोदय’’ कार्यक्रम का शुभारंभ एजुकेशन सिटी जावंगा ऑडिटोरियम में किया गया।

ज्ञात हो कि जिले के अधिकांश क्षेत्र का संवेदनशील होना यहां के विकास एवं युवाओं के भविष्य के लिए बाधक बना हुआ है। सही मार्गदर्शन न होने के कारण क्षेत्रीय युवा विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये है। जबकि यहां की युवा शक्ति अपार कौशल परिपूर्ण और क्षमतावान हैं।

आजीविका चलाना और परिवार का भरण पोषण यहां की सबसे बड़ी चुनौती में से एक है फलस्वरूप यहां के युवा अपने परिवार को कठिन परिस्थितियों में छोडक़र बड़े शहरों में पलायन करते हंै या फिर गलत मार्ग का अनुसरण करने में विवश होते हंै। इनको उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। 

सेहत करेंगे दुरुस्त
युवोदय वालंटियर का मुख्य कार्य क्षेत्र स्वास्थ्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित होगा। युवोदय के माध्यम से हर गांव में सशक्त युवाओं का कैडर बनाया जाएगा। जो जिला प्रशासन एवं फ्रंट लाईन वर्कस का सहयोग करते हुए बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य पोषण के लिए समुदाय के मध्य जागरूकता पैदा करेंगे इसके अलावा उनके कार्य क्षेत्र में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ लाभार्थियों को उससे लाभ लेने की प्रक्रियाओं से भी अवगत कराना भी रहेगा। हालांकि इन सभी कार्यों के लिए स्वयं सेवकों किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा, परन्तु उनमें स्किल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए सूचना और प्रौद्योगिकी में अग्रणी संस्थान आईआईटी भिलाई से जिला प्रशासन का ईएमओयू भी किया गया। जो अपनी उच्च सूचना और संचार तकनीक की मदद से दूरस्थ क्षेत्रों के रहवासियों के बीच स्वयंसेवकों की पहुंच को आसान बनाएगी। इसके अलावा आईआईटी भिलाई वालंटियर को ऐप भी उपलब्ध कराएगी, ताकि हितग्राहियों को ट्रैक करने में सुविधा होगी।

विभिन्न क्षेत्रों में सुधार
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि  समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले उत्साही और ऊर्जावान युवाओं के लिए युवोदय एक अच्छा मंच साबित होगा। क्योंकि युवोदय कार्यक्रम राज्य के जिन 10 जिलों मे चलाया जा रहा है और वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। ऐसोपसर पर यूनिसेफ प्रमुख जाब ने कहा कि इससे जन सामान्य को लाभ मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news