बस्तर

मां परमेश्वरी की पूजा कर निकाली शोभायात्रा
15-Feb-2024 3:47 PM
मां परमेश्वरी की पूजा कर निकाली शोभायात्रा

विद्यारंभ संस्कार, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम

जगदलपुर, 15 फरवरी। बसंत पंचमी पर देवांगन समाज ने ईष्ट देवी मां परमेश्वरी की जयंती मनाई। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें युवा वर्ग हाथों में मां परमेश्वरी का ध्वज लेकर भजन गाते हुए थिरकते रहे एवं देवांगन समाज पहुंच कर ईष्टदेवी माँ परमेश्वरी की पूजा आरती कर छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार परात के चावल में मोर पंख द्वारा किया गया। 

सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चे एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। तत्पश्चात् प्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन देवांगन समाज में किया गया। 

इस अवसर पर राजेन्द्र देवांगन , राम , दीपक , सपन देवांगन ,खेम , हरीश चन्द्र , राजेश , कुदंन, अभिमन्यू , मुन्ना लाल , महेश, डॉ धर्मेद्र देवांगन , देवेन्द्र , वेदांत, सुषमा , सुनीता , बबीता , किरण , दमयन्ती , दयावती सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट