गरियाबंद

विकास मोटर्स के जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के दो वर्ष पूरे, किसानों का किया सम्मान
15-Feb-2024 3:49 PM
विकास मोटर्स के जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के दो वर्ष पूरे, किसानों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 फरवरी।
विकास मोटर्स के जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के दो वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल, विकास अग्रवाल व आकाश अग्रवाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जॉन डियर ट्रैक्टर के डीजीएम हनिष अय्यर, स्टेट मैनेजर अखिल चंदेरिया मौजूद थे। अतिथियों ने किसानों को ट्रैक्टर के नए उपकरणों नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। इसकी मजबूती, पावर से अवगत कराया। कार्यक्रम में शो रूम संचालक श्याम अग्रवाल ने किसानों को जॉन डियर कम्पनी के ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर एक कम्पनी है। इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि दो वर्ष पहले जॉन-डियर के शोरूम का उद्घाटन किया गया था। आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। वहीं ट्रैक्टरों की सर्विसिंग, विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण यहां ग्राहकों को बेहतर सेवा व सुविधाएं मिल रही है। संचालक श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुविधा व सेवा उपलब्ध कराना संस्थान का पहला दायित्व है। इस अवसर पर जॉन-डियर ट्रैक्टर के ग्राहकों एवं किसानों का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में मौजूद दर्जनभर से अधिक किसानों ने जॉन डियर ट्रैक्टर व उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इन किसानों ने कंपनी के मजबूती और विश्वासनियता की जमकर तरीफ की। कार्यक्रम में पोखराज साहू, प्रेमलाल साहू, पुरषोत्तम साहू, पवन साहू, झाडू राम साहू, तेजराम साहू, जनक राम सिन्हा, चेमन धीवर, हेमंत साहू, अशोक पटेल, निकम साहू, उमेश मंडावी, नरेश साहू, नितीश साहू, निर्मल साहू, संतोष निषाद, शेखर सिन्हा, भारत यादव, प्रेमानंद साहू, संतोष निर्मलकर, ईश्वर सिन्हा, माधव देवांगन, उमाकांत चतुर्वेदी, उमाशंकर साहू, भागवत सिन्हा, मूलचंद साहू के अलावा विकास मोटर्स कर्मचारीगण भुखन साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, नम्रता, पूजा, गौतम, सोनाली, जितेन्द्र, डोमन सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु व शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे। अंत में विकास अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news