कोरिया

केंद्रीय विद्यालय में विदाई सह आशीर्वचन समारोह
15-Feb-2024 4:33 PM
केंद्रीय विद्यालय में विदाई सह आशीर्वचन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 फरवरी।
केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में मंगलवार को विदाई सह आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2023-24 के 12 वीं वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई।

समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान, उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुरसिया एवं नामित अध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजल्वित कर किया गया।  मुख्य अतिथि श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में परीक्षा से गुजरना पड़ता है, इसलिए परीक्षा को लेकर तनावग्रस्त होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सदैव सकारात्मक तरीके से आगे बढऩे की सीख दी।

विद्यालय के प्राचार्य एन.के.सिन्हा ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई समारोह आयोजित कर परंपरा को बरकरार रखने के लिए धन्यवाद दिया।

प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों को प्रेरणादाई उद्बोधन के द्वारा मार्गदर्शन किया एवं परीक्षा के भय से दूर रहते हुए समयबद्ध तैयारी करने का सुझाव दिया। विद्यालय की हिंदी शिक्षिका डॉ. विनीता पाण्डेय ने बारहवीं के छात्र-छात्राओं के साथ अपने बीते आठ वर्षो का अनुभव साझा किया एवं विद्यार्थियों को जीवन में सदा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कक्षा बारहवीं के विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं समारोह में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। कक्षा 11 वीं के छात्र- छात्राओं ने समारोह में अनुशासित तरीके से एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी की तालियां बटोरी। 

इस दौरान 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में बिताएं हुए समय व अनुभव को शिक्षकों एवं छात्रों के बीच साझा किया।
इस मौके पर एसईसीएल कुरसिया के कार्मिक प्रबंधक योगेन्द्र सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार, शालिनी सिंह, पॉल उदय अरोंग, अखिलेश कुमार दुबे, विवेक त्रिपाठी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news