दन्तेवाड़ा

आयरन कप का खिताब गोवा के नाम, बिहार को हराया
15-Feb-2024 8:44 PM
आयरन कप का खिताब गोवा के नाम, बिहार को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 फरवरी।
रेबेल्स फुटबॉल क्लब बचेली के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे आयरन कप में गोवा की टीम विजेता बनी।

बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में लाफार्ज गोवा एवं एमके यूनाईटेड बिहार के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनो ही टीम गोल नहीं कर पाई जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश: 1 लाख व 75 हजार रूपये के नकद ईनाम व ट्रॉफी प्रदान की गई।

 बिहार का लक्ष्मण बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
बिहार के खिलाड़ी लक्ष्मण इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का व्यक्तिगत पुरूस्कार दिया गया। इसके अलावा गोवा के चार खिलाडिय़ों को पुरस्कार मिले, जिसमें प्रतिक को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, निहाल सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, सच्चिदानंद सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड, अरूण नाईक टॉप गोल स्कोरर बने। 

वहीं बिहार के दीपेन्द्र सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर, विकास अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार प्रदान किया गया। केशव रेड्डी द्वारा अपनी स्व. माता पूनम रेड्डी के स्मृति में बेस्ट गोलकीपर का ट्रॉफी दिया गया।

महिला टीम में जगदलपुर की जीत
फाइनल मैच से पहले 13 फरवरी को महिला खिलाडिय़ों के बीच प्रदर्शन मैच लामा एफसी नारायणपुर एवं माता रूकमणी आश्रम डिमरापाल जगदलपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जगदलपुर ने 8-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में नारायणपुर की गोलकीपर जिया मानिकपुरी को सर्वश्रष्ेठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।  

इस फाइनल मैच में अधिशासी निदेशक के अलावा उत्पादन मुख्य महाप्रंबंधक पी रामययन, महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, महाप्रबंधक वाजैक स्टील प्लांट यू श्रीधर, आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया के सीएसआर प्रमुख डॉक्टर तेज प्रकाश, सीआईएसएफ कमाडेंट नीरज कुमार, एसकेएमएस यूनियन सचिव टीजे शंकरराव, फुटबॉल कमेटी के जिलाध्यक्ष रवि मंडल उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि यह प्रतियेागिता का आगाज 4 फरवरी से हुआ था, जिसमें 18 टीमें देशभर से आई थी। जम्मूकश्मीर से पाटन हीरोज फुटबॉल क्लब, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गुजरात, एचएएल बैंग्लोर, गोवा, केरल, बिहार, कोलकाता, दिल्ली, ओडिशा, हैदराबाद की टीमे थी। हर दिन बचेली के खेल प्रेमियों ने जमकर मैच का लुप्त उठाया। काफी उत्साह का माहौल था। फाइनल मैच में भी मैदान दर्शकों से भरा हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news