कोण्डागांव

अंतर्राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन
16-Feb-2024 10:23 PM
अंतर्राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का 15 फरवरी को पुलिस अधीक्षक ने समापन किया। पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना पश्चात गोल्डन ऑवर में घायलों की मदद करने वाले सडक सुरक्षा मितान साथियों को प्रोत्साहनस्वरूप हेलमेट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह भर आयोंजित इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया एवं शराब पीकर वाहन न चलाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बिठाने, ट्रैफिक संकेतको का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन न चलाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया व अपील की गई। हाट बाजारो व ग्रामीण क्षेत्रों में पॉम्पलेट बॉटकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम, वाहन चालको हेतु नेत्र परीक्षण शिविर, यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को प्रोत्साहन हेतु पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, स्कूल कालेजो में रंगोली, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी तो प्रदान की गई साथ ही उनसे यातायात नियमों का पालन करने अपील भी किया गया। बस व ऑटो चालकों को भी यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया व पालन करने निर्देश दिया गया।

सडक सुरक्षा माह के समापन समारोह में अति. पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, उप पुलिस अधी. के. पी. मरकाम, निमितेश सिंह परिहार, जिला परिवहन अधि.  गौरव साहू उपस्थित थे जिनके द्वारा भी यातायात विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news