कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम, सुनीं समस्याएं
16-Feb-2024 10:23 PM
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम, सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 16 फरवरी। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पुंगारपाल में सामुदायिक पुलिसिंग आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंगारपाल एवं निकटस्थ ग्राम टेकापाल, कुदुर, तुमड़ीवाल, मटवाल, मुन्डीपदर, बनियापारा के अध्यनरत बालक बालिकाओं को चरण पादुका, जूता वितरण किया गया एवं उक्त ग्रामों के पटेल, ग्राम सरपंच, बालक बालिकाओं के पालक स्कूली शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं निराकृत करने हेतु आश्वासन दिये। इसी दौरान ग्राम पुंगारपाल के  स्थानीय अंागनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण कर स्कूली बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया।

 जिले के अधिकारियों  को अपने बीच पाकर बच्चे एवं ग्रामीण खुश हुए। पुलिस अधीक्षक की उक्त अनूठी पहल से ग्रामीण काफी भावुक हुये एवं क्षेत्र में आने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले के जिला सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स), उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सतीश भार्गव, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूली छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news