कोण्डागांव

परमेश्वरी जयंती पर कलश यात्रा निकाली
16-Feb-2024 10:24 PM
 परमेश्वरी जयंती पर कलश यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 16 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बसंत पंचमी पर देवांगन समाज की ईष्ट देवी माँ परमेश्वरी जयंती  देवांगन समाज ने धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी और केशकाल विधायक नीलकंठ टीकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

 बसंत पंचमी पर जिला देवांगन समाज द्वारा प्रतिवर्ष मां परमेश्वरी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती पर बांधा तालाब से नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद देवांगन समाज के सामाजिक भवन में माँ परमेश्वरी में दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा-अर्चना और सेवाभजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता है राज्य के विकास में समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं विधायक लता उसेण्डी ने माँ परमेश्वरी जयंती एवं बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि सभी के विकास हेतु शासन द्वारा लगातार निर्माण कार्य कर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। केशकाल विधायक नीलकंठ टीकाम ने कहा कि देवांगन समाज एक संगठित एवं सनातनी समाज रहा है। इस समाज की एकता सभी के लिए अनुकरणीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news