बस्तर
वाहन की ठोकर, युवक की मौत
16-Feb-2024 10:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि लालबाग निवासी विकास कश्यप पिता डमरू कश्यप (29 वर्ष) अपने एक मित्र को लेकर गुरुवार की रात बस्तर में हो रहे सामाजिक कार्य में शामिल होने के लिए गया हुआ था, जहाँ रात करीब 9 बजे के लगभग वापस अपने दोस्त को छोड़ कर घर आ रहा था कि बोरपदर के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने शव को सडक़ पर देख पुलिस को सूचना दी। जहाँ शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया। युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर छा गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे