बस्तर

बस स्टैंड में भिड़े दो गैंग, चली गोली, 6 पर मामला दर्ज
16-Feb-2024 10:28 PM
बस स्टैंड में भिड़े दो गैंग, चली गोली, 6 पर मामला दर्ज

आरोपियों को पुलिस पैदल ले गई कोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 फरवरी। शहर के नए बस स्टैंड में 24 घंटे पहले दो गैंग में पैसों की बात को लेकर एक गैंग ने पिस्टल निकाल गोली चला दी। इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही एक टीम बनाया गया, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें पैदल ही न्यायालय तक ले जाया गया, जहाँ उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

 बस्तर पुलिस ने बताया कि नया बस स्टैण्ड में 14-15 फरवरी की रात में शहर के एक गैंग गुर्गों द्वारा दूसरे गैंग के सरगना को पिस्टल से मारने की धमकी देते हुए फायर कर जान से मारने का असफल प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 नया बस स्टैण्ड सुलभ शौचालय के पास में प्रार्थी अमित शर्मा को नाथू व टाकलू भैय्या का पैसा वापस नहीं लेने की बात कहते हुए राज दुग्गा द्वारा पिस्टल निकालकर लहराते हुए गोली चला दी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर जांच में लेकर अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करते हुए सभी टीम को विभिन्न क्षेत्रों की ओर भेजा गया। टीम के लगातार  प्रयास से 4 आरोपी राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर चालान तथा मोहम्मद अल्ताफ जो घटना को अंजाम देकर ओडिशा फरार हो गए थे, उन्हें पकडऩे में सफलता मिली।

 आरोपी के बताने पर 2 आरोपी त्रिनाथ दुर्गा एवं हेमंत ध्रुव को जगदलपुर से पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर बताये कि प्रार्थी को जान से मारने का प्रयास कर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों से पिस्टल को बरामद कर जब्त करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news