दन्तेवाड़ा

कुपोषण मिटाने विटामिन ए -आयरन की खुराक
16-Feb-2024 10:28 PM
कुपोषण मिटाने विटामिन ए -आयरन की खुराक

दंतेवाड़ा, 16 फरवरी। शिशु संरक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि यह अभियान जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की सिरप तथा विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इस क्रम में कार्यक्रम की जिला स्तरीय शुरुआत बालूद के आंगनबाड़ी केंद्र से की गई। जिसमें बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा आयरन का सिरप दिया गया।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य कुलदीप ठाकुर, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक  आदि पस्थित थे।


अन्य पोस्ट