गरियाबंद

फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में एड्स जागरूकता अभियान
17-Feb-2024 3:32 PM
फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में एड्स जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 फरवरी।
एड्स नियंत्रण शाखा - रायपुर के निर्देशानुसार फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न चरणों में आयोजित एड्स जागरूकता विषयान्तर्गत भाषण, पोस्टर, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में डागेश्वर साहू, पलक मिश्रा, मेघा गंजीर, निधी जैन, अंजली देवांगन, खामेश्वरी, कुसुम, भावना, अनिकेत, एसकुमार, प्रथम रहे तथा वीरभद्र, नेहा, ऐश्वर्या, विभा, खुशबू, जागेश्वर, पीयूष, हिना, राजकुमार, सुमन द्वितीय रहे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को भी ‘बी’ प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। 

विजयी छात्र-छात्राओं को डॉ. शोभा गावरी प्राचार्य, डॉ. मनोज मिश्रा उपप्राचार्य, डॉ. अजय शर्मा विभागाध्यक्ष गणित ने पुरस्कृत किया और प्रमाण-पत्र वितरित किया। इन सभी विधाओं में महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। 

प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का यह जन - जागरुकता निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी पहल होगी। वर्तमान में एड्स जागरूकता पर युवाओं को संज्ञान में लाना बहुत जरूरी है। ये युवा भविष्य में पारिवारिक माहौल में जुड़ेगें। डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि एड्स नियंत्रण, शाखा - रायपुर की यह योजना बहुआयामी पहल होगी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि एचआईवी एवं एड्स न केवल संक्रमण है बल्कि यह एक जानलेवा बीमारी भी है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के सदस्यों को दायित्व दिया गया था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके रजक ने किया तथा प्रो लेखराम साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news