दन्तेवाड़ा

किरंदुल में श्रमिक संघ एमएमडब्ल्यू व एसकेएमएस ने निकाली रैली
17-Feb-2024 10:46 PM
किरंदुल में श्रमिक संघ एमएमडब्ल्यू व एसकेएमएस ने निकाली रैली

केंद्र सरकार की मजदूर नीतियों का किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल,17 फरवरी। लौह नगरी किरंदुल में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर बुलाये गये हड़ताल पर शुक्रवार को दोनों श्रमिक संघ मेंटल माइंस वर्कर्स यूनियन (एमएमडब्लूयू) व संयुक्त खदान मजदूर संघ (एसकेएमएस) द्वारा विरोध में रैली निकाली गई।

सीआईएसएफ चेकपोस्ट प्रसाशनिक भवन से  निकलकर अम्बेडकर पार्क, बीआईओपी स्कूल होते बस स्टैंड, मेन मार्केट शीतला मंदिर होते आंबेडकर भवन, टाइप फोर्थ ट्रिपल स्टोरी, केवीएस स्कूल के सामने से होते हुए मेन सिविल ऑफिस व चेकपोस्ट में रैली का समापन हुआ। रैली में दोनों यूनियन के सदस्यों ने हाथो में झंडा लिए सरकार के नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

इंटक सचिव एके सिंह व एसकेएमएस सचिव राजेश संधू ने बताया कि ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडेरेशन के आह्वान पर संघर्ष समिति दोनों श्रमिक संघों द्वारा केंद्र सरकार कि मजदूर, किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को हड़ताल करते हुए लौह अयस्क का उत्पादन बंद किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी, सदस्य, ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news