कोण्डागांव

गांव-गांव में चलित थाना लगा शिकायतों के निराकरण के निर्देश
17-Feb-2024 10:50 PM
 गांव-गांव में चलित थाना लगा शिकायतों के निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार ने लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल एवं अपराधों की रोकथाम तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा मिटिंग ली।

पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों का केस डायरी का स्वयं अवलोकन किया एवं लंबित प्रकरणों को पूर्ण कर शीघ्र निकाल हेतु दिशा निर्देश दिए। ऐसे अपराध जो लंबे समय से लंबित है उनके निकाल हेतु विशेष अभियान चलाने तथा मिटिंग के दौरान लंबित समंस वारंट की तामिली शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया।   लोकसभा चुनाव को देखते हुए बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करने बताया गया।

 थानों में अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने एवं उनके शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, इसी प्रकार जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने हेतु गांव गांव जाकर चलित थाना लगाने एवं सामुदायिक पुलिसिंग, सायबर क्राईम, एटीएम एवं बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने बाबत् जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाने के निर्देश दिये गये।

असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने एवं उन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेश दिए गए।

क्राईम मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news