कोण्डागांव

मामूली विवाद में पिता की हत्या, बंदी
18-Feb-2024 10:26 PM
मामूली विवाद में  पिता की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 फरवरी। मामूली विवाद पर बेटे ने  पिता की हत्या कर दी। केशकाल पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार  17/02/2024 को थाना कोतवाली जिला कांकेर से मर्ग डायरी प्राप्त हुआ, जिसमे मृतक बज्जू परचापी की मृत्यु सिर पर आई चोट से होना एवं डॉक्टर का शॉर्ट पी. एम. रिपोर्ट पर मृत्यु  की प्रकृति हत्या होना लेख किया था। जांच में पाया गया की मृतक बज्जू परचापी को उसके बेटे मानकु परचापी के द्वारा हत्या कर दिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया। आरोपी का पता तलाश कर आरोपी मानकू परचापी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिसमे बताया कि 16 फरवरी को रात्रि में उसकी और उसकी पत्नी असमोतीन के बीच वाद विवाद हो रहा था कि तभी उसके पिता बज्जू वहा पर आ गए और उसकी पत्नी की तरफदारी किया। जिससे नाराज होकर घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया जिससे बज्जू परचापी की मृत्यु हो गई। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है ।

आरोपी मानकू परचापी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट