बेमेतरा

पिकरी मुक्तिधाम को हरा-भरा करने मोक्षधाम वाटिका में रोपे 70 पौधे
19-Feb-2024 1:17 PM
पिकरी मुक्तिधाम को हरा-भरा करने मोक्षधाम वाटिका में रोपे 70 पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 फरवरी। रविवार को पिकरी मुक्तिधाम को हरा-भरा करने के लिए सहयोग संस्था व लक्ष्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मोक्षधाम वाटिका में 70 पौधे रोपे गए। दोनों ही संस्थाओं द्वारा मुक्तिधाम परिसर में मोक्षधाम वाटिका का निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने कहा कि 25 वर्षों से लगातार सहयोग संस्था सक्रिय रूप से जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्षरत होकर काम कर रही है। उन्होंने इसकी तारीफ की। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सहयोग संस्था के द्वारा श्मसान घाट में वृक्षारोपण करना एवं इसे सहेज कर वृक्ष बना के छोडऩा अनुकरिय कार्य है।

उन्होंने कहा कि सहयोग संस्था के सदस्यों की जितनी तारीफ की जाय वह कम है। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि विगत 25 वर्षों से सहयोग संस्था शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे वृक्षारोपण , नाली की सफाई , तालाब की सफाई, पेड़ों की कटाई रोकना आदि ऐसे सराहनीय कार्य कर रहे है इसके लिए मैं आपके साधुवाद देता हूँ, ऐसे कार्य को करके दिखाना बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सुभाष चौबे, सुशील शर्मा, रमन काबरा, रामा मोटवानी, पवन वर्मा, छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष आशीष मिश्रा, शरद बाजपेयी, संजय दुबे, सुजीत शर्मा, योगेश राजपूत, मनोज मिश्रा, योगिता साहू, व सिटी प्रेस क्लब के पत्रकार, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा, राकेश मोहन शर्मा, आलोक तिवारी, संतोष चांडक, बंसीराम साहू, गेंदलाल साहू, नरेश साहू, नालेश्वर साहू, मोहम्मद हसन, भगवती साहू, राघवेंद्र साहू, शशि लता सचदेवा, संतोष विश्वकर्मा, तेजिंदर चावला, किरोड़ी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ सुशील शर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news