बेमेतरा

महतारी वंदन योजना: अतिरिक्त ऑपरेटर की जरूरत हो तो लगाकर काम पूरा करें
19-Feb-2024 2:37 PM
महतारी वंदन योजना: अतिरिक्त ऑपरेटर की जरूरत हो तो  लगाकर काम पूरा करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 फरवरी। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के आवेदन पंजीयन की स्थित की जानकारी ली । मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 243480 आवेदन भरे गए। वहीं 224622 आवेदनों की पोर्टल में एंट्री की गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बीडी पटेल ने बताया की एंट्री का काम भी तेजी से चल रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद से समन्वय कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने कहा गया है। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की संयुक्त रूप से विस्तृत समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने महतारी वंदन योजना की एंट्री कार्य और तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त डाटा ऑपरेटर कि जरूरत हो तो लगाकर कार्य तय सीमा में पूरा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news