धमतरी

गांव-गांव में बह रही रामरस की धारा
19-Feb-2024 3:56 PM
गांव-गांव में बह रही रामरस की धारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 19 फरवरी।  खेती किसानी के कामों से निवृत्त होकर इन दिनों ग्रामीण धार्मिक कार्यक्रम में समय लगा रहे हैं। जिसके चलते विभिन्न गाँवों के मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर अतिथि सतापक्ष के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिससे गांवों में नेताओं का आना -जाना बढ़ गया है।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम में सम्मिलित होकर मौरी खुर्द, भैसमुडी, दर्रा, सिर्री में आयोजित रामायण सम्मेलन में शिरकत कर भानु चन्द्राकर, गौकरण साहू, मालकराम, कृष्णकांत साहू, विक्रम सिंह बंजारे आदि भाजपा नेता अयोध्या में बनी भव्य राममंदिर एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए इसका श्रेय पीएम मोदी को दे रहें हैं।

गांव-गांव में हो रहे इन आयोजनों में बतौर अतिथि शामिल होकर सत्ता पक्ष के लोग राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अयोध्या दर्शन योजना एवं केन्द्र में हिंदुत्व की पैरोकार पार्टी की सरकार होने के फायदे बता रहे हैं। सिर्री में बजरंग मानस मंडली द्वारा आयोजित मानस महोत्सव में सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता, विष्णु राम ध्रुव, टोपेश्वर देवांगन रामेश्वर साहू, घनश्याम, तुलाराम, सुरेश, भूपेंद्र साहू, जागेश्वर सिन्हा, शोभाराम पटेल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news