कोण्डागांव

एथेनॉल प्लांट का निर्माण अंतिम दौर में 15 मार्च तक पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
20-Feb-2024 11:32 AM
एथेनॉल प्लांट का निर्माण अंतिम दौर में 15 मार्च तक पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोण्डागांव, 19 फरवरी। कोंडागांव जिला मुख्यालय के निकट ग्राम कोकोड़ी में एथेनॉल निर्माण के लिए मक्का प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके निर्माण के साथ ही इसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त होगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शनिवार को कोण्डागांव की ग्राम कोकोड़ी में निर्माणाधीन एथेनॉल संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संयंत्र में स्थापित की जा रही विभिन्न इकाइयों के प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुके संयंत्र में कुछ कार्यों की प्रगति पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी मौज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को कार्य में विलंब करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सेक्शंस का मुआयना करते हुए प्लांट निर्माण एजेंसी मौज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड एवं हरि स्टोर्स को सेफ कार्यों को पूर्ण करने हेतु सेक्शनवार समय-सारणी एवं कार्ययोजना निर्माण कर प्रदान करने तथा सोमवार तक श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुई रोजाना नियमित रूप से कार्य का फोटो खींच कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी प्रदान करने को कहा। यहां स्टोरेज टैंक का निर्माण पूरा कर लिया गया है तथा कलेक्टर ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन से इसकी अनुमति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, प्लांट के प्रबंध निदेशक केएल उइके सहित सभी निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news