बलौदा बाजार

विधायक से समस्या निराकरण की मांग
20-Feb-2024 11:36 AM
विधायक से समस्या निराकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 फरवरी। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड  क्रमांक 25 के निवासियों ने भाटापारा विधायक इंद्र साव से मुलाकात कर वार्ड की मूलभूत समस्या सडक़ व नाली निर्माण करने का मांग की।

उन्होंने विधायक को यह अवगत कराया कि वार्ड में नाली का सफाई नहीं होने से नाली का पानी सडक़ पर आ जाता है, और सडक़ की हालत काफी जर्जर है जो वार्ड की मुख्य समस्या में से एक है। विधायक इंद्र साव ने अधिकारियों से बात कर सडक़ व नाली निर्माण करने का आश्वासन दिया। इस बीच वार्ड  के निवासी राहुल साहू, निशांत साहू, हरीश साहू,  बीकू यादव इत्यादि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट