गरियाबंद

विधायक ने किया राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण
20-Feb-2024 2:09 PM
विधायक ने किया राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 फरवरी।  राजिम विधायक रोहित साहू ने सोमवार को 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से लगने वाले 15 दिवसीय राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

इस दौरान जिपं सीईओ रीता यादव, एसडीएम धनंजय नेताम, सहित धमतरी व रायपुर जिले के अधिकारी मौजूद थे।

 समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों की मरम्मत और अस्थाई निर्माण टेंट और बेरिकेड् संबंधी समीक्षा की गई। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप और शौचालय लगाने का काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस-बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया।

सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्नान कुंड बनाने का काम अंतिम चरण में है। विधायक ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के कलाकारों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करें।

उन्होंने प्रतिदिन होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की। वीवीआईपी, पार्किंग, सेल्फी जोन, दाल भात केन्द्र को और अधिक बढ़ाने, लाइट व्यवस्था, नगर पंचायत राजिम के सभी मोहल्लों में लाइटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, महानदी आरती, मंच, दुकान आबंटन, विभागीय स्टॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जानकारी ली।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त कराने। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। साहू ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन इस बार भव्य तरीके से किया जाएगा। इस मेले में प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रांत के दर्शनार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

विधायक साहू ने निरीक्षण के दौरान साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा मेला में रखे जा रहे भोग भंडारा की भी जानकारी ली। समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि मेला में आयोजित भोग भंडारे में प्रतिदिन हजारों लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है। लाला साहू ने इस व्यवस्था हेतु बैठाने एवं भोजन करने के लिए सर्वसुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था की मांग की है। विधायक रोहित साहू ने व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश यादव, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, समिति के महामंत्री रामकुमार साहू, राजू साहू, मनीष हरित, नेहरू साहू, राजू साहू, तुषार कदम, रिकेश साहू, ओंकार साहू, हलदर पटेल, प्रकाश साहू, किशोर साहू एवं महिला मोर्चा के प्रति पांडे, खुशी साहू, मधु नथानी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news