गरियाबंद

अब गरियाबंद में मिलेगी एम्स की तर्ज पर सुविधाएं
20-Feb-2024 2:12 PM
अब गरियाबंद में मिलेगी एम्स की तर्ज पर सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 फरवरी। गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में विधायक रोहित साहू के प्रयासों के परिणामस्वरूप जल्द ही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। राजिम विधायक रोहित साहू ने विधानसभा में जिले की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर प्रश्न उठाया था।

उन्होंने सदन में बताया कि गरियाबंद को जिला बने लगभग 13 साल हो चुके है उसके बाद भी जिले के लोगो को छोटे-मोटे इलाज के लिए राजधानी के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार अभी भी बनी हुई है जिसके बाद सदन में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गरियाबंद जिला अस्पताल को आदर्श जिला अस्पताल बनाने घोषणा की।

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की जिसमें बताया गया है कि गरियाबंद जिले के अस्पताल को आदर्श जिला अस्पताल बनाया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

विधायक रोहित साहू ने बताया कि इस योजना के तहत एम्स के जैसी उच्चस्तरीय सुविधाएं स्थानीय नागरिकों को जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएगी। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर है कि लोगों को मदद तथा उचित इलाज की सुविधा प्राप्त हो। इस कदम के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाएगा और लोगों को आदर्श स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि जनता का सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा।

इस प्रक्रिया में राज्य के 7 जिलों का चयन होना है जिसमें गरियाबंद को सर्वप्रथम चुना गया है। रोहित साहू ने सरकारी प्रतिनिधियों को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीरता को समझने और समाधान के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने इस पहल के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। यह पहल गरियाबंद जिले के निवासियों के लिए बड़ी राहत होगी, उन्हें अब हर छोटे-मोटे इलाज के लिए राजधानी की ओर कूच नहीं करना पड़ेगा और उन्हें अब गरियाबंद में ही अधिक उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे जिले के लोगों की सेहत और जीवनशैली में सुधार होगा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार होगा। आदर्श जिला चिकित्सालय के रूप में अपग्रेड होने से गरियाबंद जिले को सरकारी स्तर पर उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा और जिले की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार होगा। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए मील का पत्थर साबित हो सकती है, जो गरियाबंद जिले के निवासियों को उनके अधिक उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि जिले के लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मेरी हमेशा से पहली प्राथमिकता रही है। इसी कड़ी में विधानसभा में जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर मेरे द्वारा प्रश्न किया गया था, जिसके प्रतिउत्तर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गरियाबंद में आदर्श जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की है। मैं अपने और जिलेवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news