कोण्डागांव

न्यौता भोजन के तहत मो. नबील का मनाया जन्मदिन
20-Feb-2024 2:20 PM
न्यौता भोजन के तहत मो. नबील का मनाया जन्मदिन

सामुदायिक भागीदारी से भोजन को अधिक पोषक बनाने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 फरवरी।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत न्यौता भोजन के तहत सोमवार को नगर पंचायत केशकाल के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोरगांव में स्कूली बच्चों के संग केशकाल के मो. नबील ने अपना जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर मो. नबील एवं उनके पिता इमरान नत्थानी ने पार्षद यासीन मेमन, एसडीएम अंकित चैहान, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं स्कूली बच्चों के साथ भोजन भी किया। उन्होंने बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाते हुए केक काटा एवं सभी को खीर पूड़ी भी खिलाई। 

इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चेतन मण्डावी, बीआरसी प्रकाश साहू, एबीईओ मोईन शेख, संकुल समन्वयक दिनेश नाग एवं विद्यालय प्रबंधन के समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने हेतु की गयी अभिनव पहल के तहत शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में ‘न्यौता भोजन’ आयोजित किया जा रहा है। 

न्यौता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news