बस्तर
जलनी माता मंदिर के उद्घाटन पर पहुंचे पूर्व विधायक
20-Feb-2024 2:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 फरवरी। चित्रकोट के कोडरीपाल क्रमांक -2 पंचायत में सोमवार को जलनी माता मंदिर का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्यतिथि के रूप में चित्रकोट के पूर्व विधायक लछुराम कश्यप उपस्थित थे। लछुराम कश्यप ने इस अवसर पर सभी ग्रामीणों को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास भदौरिया, संग्राम सिंह राणा, सुखदेव नाग, ईश्वर नाग, मुन्ना राम नाग, लक्ष्मण ठाकुर, सुरेश ठाकुर, चमरू कश्यप, सामनाथ नाग,डुड़ी राम यादव,प्रेमबत्ती नाग, फूलमती नाग, मधु नाग, तुलसी राम बघेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे