धमतरी

39 स्वयंसेवक ने दी रासेयो ए प्रमाण पत्र परीक्षा
20-Feb-2024 3:00 PM
39 स्वयंसेवक ने दी रासेयो  ए प्रमाण पत्र परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 फरवरी।
राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2023-24 का ए प्रमाण पत्र परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में संपन्न हुआ, जिसमें 39 स्वयंसेवकों ने लिखित व मौखिक परीक्षा दिलाया।

बाहय परीक्षा के रूप में शेषनारायण गजेंद्र रासेयो कार्यक्रम अधिकारी खरेंगा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य संयोगिनी रामटेके व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि एनएसएस के यह 39 स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिवर देवपुर सारंगपुरी में सहभागिता दिए व नियमित गतिविधि के अंतर्गत 240 घंटे दो वर्ष में पूर्ण किए हैं।

सभी के डायरी का अवलोकन किया गया तथा विद्यालय परिसर में यादगार के रूप में वृक्षारोपण एवं फोटोग्राफी की गई तथा समोसा बड़ा जलेबी मिठाई का भी वितरण किया गया। स्वयंसेवकों ने अपना विचार साझा किया तथा प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी व परीक्षा को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

आभार प्रदर्शन राकेश कुमार साहू व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर रामानंद साहू, गोपेश साहू, विनोद ध्रुव लखनती रामखेलावन, भावेश, उमेश दास, खेलेंद्र, तुषार, मेनू राम, ज्ञानिक दुलेश्वरी ,पायल, सुनीता, पूनम, टामिन, हर्षिता छात्र-छात्राएं व शिक्षण स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news