धमतरी

यह विकास की पहली झलक, पिक्चर अभी बाकी है-अजय
20-Feb-2024 4:04 PM
यह विकास की पहली झलक, पिक्चर अभी बाकी है-अजय

पीएम ने किया कुरुद केवी का वर्चुअल उद्घाटन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,20 फरवरी।
आज चर्रा में करीब 21 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित्त केंद्रीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। कुरुद जैसे छोटे शहर में केंद्रीय संस्थान की बुनियाद रखने वाले पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ।

20 फरवरी को कुरुद के समीपस्थ ग्राम चर्रा में बने केंद्रीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन कर प्रधानमंत्री मोदी ने हजारों करोड़ रुपए की लागत वाली कई परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में विधायक अजय चन्द्राकर ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 2017 में कुरुद में केवी खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया तो कुछ अड़चन आई जैसे यहां दूरसंचार, पोस्टल एवं एफसीआई जैसे गिने चुने ही केन्द्रीय संस्थान कार्यरत होने से स्कूल के लिए प्रयाप्त स्ट्रैंथ नहीं थी। लेकिन तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात कर हमने मोदी है तो मुमकिन है की बात को सिद्ध कर दिखाया। इस संस्थान को पीएमश्री विद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। 

श्री चन्द्राकर ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ज्ञान के युग में हम शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। बजट में शामिल लाइवलीहुड, एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, 100 बिस्तर अस्पताल का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि यह तो मात्र झलकी है पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। 

उन्होंने अपने से असहमत लोगों के लिए कहा कि कुरुद का अकल्पनीय विकास करना है तो हर बात पे नेतागिरी ठीक नहीं, विकास का एजेंडा सर्वसम्मत हों तो क्षेत्र बहुत आगे जा सकता है। 

पूर्व मंत्री ने केवी स्थापना में योगदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद चुन्नीलाल साहू, कलेक्टर एवं डायरेक्टर मैडम ने भी अपने बात कही। इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, प्राचार्य ग्लोरिया मिंज, भूपेन्द्र चन्द्राकर, भानु चंद्राकर, मालकराम साहू, टिकेश साहू, कृष्णकांत साहू, मनोज चन्द्राकर, प्रभात बैस,खिलेन्द देवांगन, पंकज नायडू,श्याम बाजपेई, तहसीलदार एमके भारद्वाज सहित अधिकारी कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी एवं पालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news