सरगुजा

दो बाइक में टक्कर, 2 की मौत, 3 नाबालिग गंभीर
20-Feb-2024 8:40 PM
दो बाइक में टक्कर, 2 की मौत, 3 नाबालिग गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 फरवरी।
अंबिकापुर नगर के मणीपुर थाना से महज 50 मीटर दूरी पर दो मोटरसाइकिल वाहन में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के कुछ ही देर बाद दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल नाबालिक युवकों का उपचार चल रहा है। 

मृतक दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरे मोटरसाइकिल में सवार सभी तीनों युवक नाबालिगहैं, जो सघन यातायात के बीच काफी तेज गति से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग में मणिपुर थाना से महज कुछ दूरी पर यह भीषण सडक़ हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल मे तीन नाबालिग युवक सवार थे एवं लखनपुर की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रहे हैं। मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे। जैसे ही दोनों मणिपुर थाना से कुछ दूर पर पहुंचे दोनों की मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांचो युवक सडक़ पर इधर-उधर गिर गए। इस सडक़ हादसे से हडक़ंप मच गया,कुछ देर के लिए उक्त मार्ग पर यातायात थम गया। आसपास के लोगों के द्वारा एवं मणिपुर पुलिस टीम की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भेजवाया गया,जहां लखनपुर की ओर से अंबिकापुर की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीनों नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है,सभी का उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज गति से मोटरसाइकिल के चलने के कारण हुआ। इस हादसे में मृतक दोनों युवकों की शाम 5 बजे समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी।  इन दोनों की उम्र 32 से 45 वर्ष के बीच पुलिस द्वारा बताया  गया है। पुलिस उनके परिजनों की पता तलाश में जुटी हुई थी, वहीं जो नाबालिग युवक घायल हुए हैं, वह अंबिकापुर नगर के घुटरापारा निवासी आकाश जायसवाल,चांदनी चौक निवासी जय कृष्ण आर्य,मायापुर निवासी मोहित गुप्ता हैं, इन सभी का उपचार जारी है।

पुलिस की समझाइश का परिजनों पर नहीं पड़ रहा असर
इधर, सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन हुए कुछ ही दिन बीते थे कि अंबिकापुर नगर में स्कूली बच्चों का स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की। उसके बाद मंगलवार को तेज गति से वाहन चलाना दो युवकों की मौत का कारण बन गया। पुलिस के लाख समझाइश के बाद भी परिजन अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news