कोण्डागांव

कॉलेज में प्रायोगिक संपर्क कक्षाओं का आयोजन
20-Feb-2024 10:50 PM
कॉलेज में प्रायोगिक संपर्क कक्षाओं का आयोजन

कोण्डागांव, 20 फरवरी। शासकीय गुंडाधर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियमित/अनियमित विद्यार्थियों/परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक संपर्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

 भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा सहायक प्राध्यापक ने बीएससी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और साथ ही साथ उन्होंने बताया-सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिसकी जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष शशिभूषण कन्नौजे, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष शोभाराम यादव, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष नेहा बंजारे तथा भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई अमहाविद्यालयीन/प्रायवेट परीक्षार्थियों के लिए 15 जनवरी से लगातार प्रायोगिक सम्पर्क कक्षायें लगा रहे हैं, जिसमें वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा के पैटर्न, उसके प्रयोगों तथा वायवा के प्रश्नों की व्याख्या की गई है।

अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों में इन सम्पर्क कक्षाओं के लिए बहुत उत्साह देखा गया है।

इन कक्षाओं में लैब टेक्नीशियन सी एल धनेलिया, अश्वनी ठावरे, रामसेवक पैकरा, अंजना पराते, ज्योति ओस्तवाल, सायरा कुरैशी और सहयोगी प्रयोगशाला परिचारक आनंदी नेताम, मनीष नेताम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news