दन्तेवाड़ा

राघव मंदिर किरंदुल में रोपे बेल के पौधे
20-Feb-2024 10:52 PM
राघव मंदिर किरंदुल में रोपे बेल के पौधे

धार्मिक व औषधीय महत्व, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बचेली/किरंदुल, 20 फरवरी। बैलाडीला देव स्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के संयुक्त तत्वावधान में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सौजन्य से राघव मंदिर परिसर में पवित्र माने जाने वाले शिवजी के बिल्व पत्र के 23 पौधों का रोपण किया गया।

 वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए भगवान शंकर व माता पार्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन अ पूजन करते हुए विधिवत रोपित किया गया। राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येन्द्र प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सनातन धर्म में यह मान्यता है कि बेल के पेड़ में भगवान शिव का वास होता है तथा बेलपत्र का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के साथ औषधीय गुणों से युक्त बेलपत्र में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते है जो हृदय को घातक बीमारियों से बचाता है।  पर्यावरण संरक्षण व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए पौधारोपण में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रमुख समेत अन्य अधिकारी, बैलाडिला देव स्थान समिति व गायत्री परिवार के सदस्यों की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news