बलौदा बाजार
पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण
21-Feb-2024 2:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 21 फरवरी। ग्राम पंचायत कड़ार में पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं गौठान के पास स्थित खेत के आमने -सामने हो रहे पर्यावरण पर पौधों को साईं शक्ति बायोटेक्नोलाजी नर्सरी (मोहभ_ा) से लाकर लगभग 200 पौधे लगाए गए जिसमें प्रमुख रूप से टेकराम साहू,गोमती बाई ,उत्तरा बाई, उमेश,ईश्वर, गीतांजलि एवं गांव के लोगों का सहयोग मिला जिसमें सरपंच रूपेंद्र बंजारे, उपसरपंच छन्नु लाल धीवर एवं चुंगू वर्मा, नूतन ध्रुव, सुन्दरलाल साहू, दुर्गेश वर्मा,गोपाल वर्मा,आयुष दुबे,गजेंद्र साहू, समीर वर्मा, कुमेश साहू,मंगल यदु, लक्की ध्रुव,अतुल मानिकपुरी, सुशील वर्मा, शिवम पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे