बलौदा बाजार

महतारी वंदन योजना, अब तक 3 लाख से अधिक फार्म जमा
21-Feb-2024 3:06 PM
महतारी वंदन योजना, अब तक 3 लाख से अधिक फार्म जमा

बलौदाबाजार, 21 फरवरी।  जिले में अब तक कुल 3 लाख 7 हजार 279 आवेदन जमा किए गए हैं। जिनका तेजी से सत्यापन का कार्य भी जारी है।

पंचायत अंतर्गत बलौदाबाजार में 63 हजार 386,भाटापारा 42 हजार 654,कसडोल 61 हजार 447, पलारी 57 हजार 960 एवं 52 हजार 722 शामिल है। इसी तरह शहरीय क्षेत्रों में बलौदाबाजार 4 हजार 998, भाटापारा 10 हजार 752,कसडोल 9 हजार 193, लवन 2 हजार 372 एवं पलारी में 1 हजार 805 महिलाओं ने फार्म जमा किए है। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि शासन की महतारी वंदन योजना के प्रति महिलाओं में जागरूकता एवं उत्साह है। जिले में पर्याप्त संख्या में फार्म उपलब्ध हैं। पात्र हितग्राहियों को शासन की इस महती योजना से लाभ मिले इसके लिए लगातार फार्म भराए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि फार्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए महिलाओं को मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news