बेमेतरा

अघोषित बिजली कटौती, नहीं कर पा रहे सिंचाई, फसल सूख रही
21-Feb-2024 3:06 PM
अघोषित बिजली कटौती, नहीं कर पा रहे सिंचाई, फसल सूख रही

सब स्टेशन बनाने की मांग ताकि नियमित हो पावर सप्लाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 फरवरी।
बिजली कटौती से करीब 10 गांव की फसल सिंचाई के अभाव में सूखने लगी हैं। बालसमुन्द गांव के ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने व ग्राम झिरीया में एक सब स्टेशन बनाने की मांग को लेकर किसान मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचे। जानकारी हो कि बालसमुन्द सब स्टेशन से जुड़े ग्राम बिटकुली, आंदु, पुरान, सोनपुरी, घठोली, सोनपुरी, भोथीडीह, झिरीया, तुमा के ग्रामीण मंगलवार को भारी संख्या में कलक्टोरेट पहुंचे थे।

कलेक्टोरेट पहुंचकर जताया गया विरोध  
कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा गया जिसमें ग्रामीणो ने बताया कि उनके गांव में अटल ज्योति योजना व घरेलू लाईन की सप्लाई बार-बार बाधित हो रहा है। असमय बिजली कटौती से परेशान होकर वे कार्यालय पहुचे हैं। गांव में रोजाना बिजली कटौती किया जा रहा है। जिसकी वजह से फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बालसमुन्द सब स्टेशन में जाकर संपर्क किया तो अधिक लोड होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है। ग्रामीण झिरीया या बिटकुली में एक सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दी जाए जिससे आसपास के करीब 10 गांव के किसानो को राहत मिल सके। 


बिजली कटौती संकट को लेकर पुनाराम बंजारे, रामकुमार टंडन जगदीश ध्रुव टीकाराम बंजारे विशंभर पवन धर्मेंद्र व अन्य ग्रामीण भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

ध्यान दे रहे हैं, समस्या तो है - भटनागर 
कार्यपालन यंत्री भटनागर ने बताया कि फसल सिंचाई में अधिक खपत होने की वजह से उक्त क्षेत्र के अटल ज्योति योजना की लाईन में इस तरह की समस्या आ रही है। अधिक खपत होने की वजह से लोड शिफ्टिंग की जा रही है। अगर गांव मेें कटौती की जा रही होगी तो इसकी भी जानकारी लेकर निराकरण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news