बलौदा बाजार

देवांगन समाज ने मनाया मां परमेश्वरी महोत्सव
21-Feb-2024 3:07 PM
देवांगन समाज ने मनाया मां परमेश्वरी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 फरवरी। तरेंगाराज देवांगन समाज के तत्वाधान में मां परमेश्वरी महोत्सव श्री राम जानकी मंदिर सिंगारपुर भाटापारा में धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के प्रथम चरण में ग्राम सिंगारपुर में कलश यात्रा एवं जस गीत गायन के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए माँ परमेश्वररी मंदिर में पहुंचे मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना एवं आरती हुआ, जिसमें 33 ग्राम के कुटुंब सदस्य एकत्रित होकर भव्य आरती कर परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किए गए। आरती पश्चात विभिन्न गांव से आए हुए फरयादी आवेदन पर समस्त पदाधिकारी एवं 33 गांव से आए हुए कुटुंब सदस्यों से आपस में चर्चा एवं सलाहकर के आवेदन पर चर्चा एवं आवश्यक कार्रवाई की गई।

इस सभा का सभापति सर्व समिति से चैतू राम देवांगन बोड़तरा को नियुक्त किया गया। इस सभा में 2023 -24 का आय-व्यय कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए, आगे कार्यक्रम को गति देते हुए संध्या 6 बजे बच्चों का एवं पूर्व वर्ष मां परमेश्वरी महोत्सव में आयोजित महोत्सव हेतु जो ग्राम इकाई या व्यक्तिगत रूप से सहयोग किए थे उनको भी समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अतिथि शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक भाटापारा, विशेष अतिथि बीएल देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार विशेष अतिथि प्रदीप देवांगन प्रदेश कल्याण देवांगन समाज, प्रदेश महासचिव  परस देवांगन, रवि देवांगन संगठन मंत्री प्रदेश, रायपुर जिला के सचिव मनोहर देवांगन, गोपाल देवांगन पार्षद,तरेंगा राज देवांगन समाज के अध्यक्ष  दिल हरण देवांगन,तरेंगाराज देवांगन समाज सचिव मुकेश देवांगन, उपाध्यक्ष अजीत देवांगन, कोषाध्यक्ष  चंद्र भूषण देवांगन, सह सचिव  कुंज बिहारी देवांगन, युवा अध्यक्ष डोमन देवांगन, युवा उपाध्यक्ष उत्तम देवांगन, युवा सचिव खुशी देवांगन, युवा कोषाध्यक्ष विनोद देवांगन, युवा कोषाध्यक्ष विनोद देवांगन, युवा सहसचिव शिव कुमार देवांगन, जीवनलाल देवांगन एवं 33 गांव के ग्राम इकाई के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी एवं कुटुंब समाज उपस्थित होकर मां परमेश्वरी महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया, तथा समाज के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news