बेमेतरा

जनदर्शन में 53 आवेदन
21-Feb-2024 3:14 PM
जनदर्शन में 53 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 फरवरी। अपर कलेक्टर डॉ.अनिल वाजपेयी की उपस्थिति में मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई, जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये।

इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।

जनदर्शन में 53 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे, जिन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील साजा के ग्राम बरगड़ा निवासी प्रभा यादव प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। देवकर तहसील के ग्राम अकलवारा के निवासी लक्ष्मी साहू बीमा क्लेम के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम सरदा के निवासी पुष्पा साहू राशन कार्ड निरस्त हो जाने के कारण राशन कार्ड पुन: जारी करने के संबंध में आवेदन दिया।

क्रेडिट कार्ड से काटी गई राशि वापस दिलाने की मांग

थान खम्हरिया तहसील के ग्राम नवागांव कला निवासी राजेंद्र सिंह ने सेवा समिति द्वारा मेरे किसान क्रेडिट कार्ड से राशि काटे गए राशि वापस दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील दाढ़ी ग्राम खंडसरा निवासी राजबी अली ने आवास सूची में नाम दिलाने संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला ग्राम बारगांव निवासी कीर्ति देवांगन ने नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील देवकर निवासी किरण सिन्हा ने राशन कार्ड को बिना किसी कारण वश निरस्त किए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

 पेंशन दिलाने व ट्राइसिकल की मांग

जनदर्शन में  निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।

 अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, उप संचालक बरखा कासु सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news