धमतरी

पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा बिना गारंटी का लोन
22-Feb-2024 1:27 PM
पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा बिना गारंटी का लोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 फरवरी। पीएम विश्वकर्मा योजना का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन धमतरी में किया गया जिसमें 12 मण्डल संयोजक तीनों विधानसभा के संयोजक, सह संयोजक के अलावा पार्षद, सरपंच एवं  जिला पदाधिकारियों सहित करीब 150 लोग सम्मलित हुए।

बुधवार को हुए इस आयोजन के संबंध में प्रदेश सह संयोजक व्यापर प्रकोष्ठ अजय ठाकुर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 19400 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें 13000 आवेदन जिला उद्योग शाखा द्वारा सत्यापित किया गया है। चयनित 80 लोगों को ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है।

जिला संयोजक गौकरण साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना के माध्यम से राज मिस्त्री, बढ़ई, लोहार जैसे निर्माण एवं रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए यह योजना शुरू की है। जिसके माध्यम से आवेदक को प्रथम किश्त के रूप में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत कार्डधारी हितग्राहियों को बिना गारंटी के 1 लाख का ऋण दिया जाएगा। उनके कार्य विस्तार को देखकर न्यूनतम ब्याज दर पर लोन की राशि बढ़ाई जाएगी।

श्री साहू ने बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने प्रत्येक बूथ में एक सहायक नियुक्त किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, शशि पवार, गौकरण साहू, कविंद्र जैन, अरविंद्र मुंडी, चेतन हिन्दूजा, अविनाश दुबे, कुलेश्वर चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news