दुर्ग

महतारी वंदन योजना : वोरा ने राज्य सरकार से आवेदन की तिथि बढ़ाने का किया निवेदन
22-Feb-2024 3:28 PM
महतारी वंदन योजना : वोरा ने राज्य सरकार से आवेदन की तिथि बढ़ाने का किया निवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 फरवरी। महतारी वंदन योजना के लिए जमा किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख थी। वेबसाइट ओपन ना होने से दुर्ग शहर की हजारों महिलाओं के आवेदन जमा नहीं हो पाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए ताकि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि सर्वर ठप्प होने या अन्य कारणों से ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं हो पाया है आवेदन न कर पाने से हजारों महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। महिलाओं के साथ किसी भी हालत में अन्याय नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने की आज 20 फरवरी को अंतिम तारीख थी।

आज हजारों लोगों ने आवेदन किया। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने वालों ने जब आवेदन के लिए वेबसाइट ओपन करने की कोशिश की तो वेबसाइट खुली नहीं। सरकार ने इस योजना के लिए वेबसाइट तैयार किया था लेकिन हजारों महिलाएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकी। दूसरी ओर नगर निगम नगर पालिका व पंचायत स्तर पर भी कई ऑफलाइन आवेदन जमा किए गए हैं लेकिन फॉर्म जमा करने वाली महिलाओं के मन में संशय है कि उनका आवेदन मंजूर होगा या नहीं।

वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस महतारी वंदन योजना को ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह पेश किया गया और इसी के सहारे भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीता सरकार बनने के बाद महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सुविधाजनक होना चाहिए था लेकिन तैयार किए गए वेबसाइट के ओपन ना होने से महिलाएं में निराशा है।

 उन्होंने कहा कि दुर्ग शहर में हजारों महिलाओं के आवेदन जमा नहीं हुए हैं पूरे प्रदेश में यह संख्या लाखों में हो सकती है आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए ताकि महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news