रायगढ़

हाथी ने महिला को कुचलकर मारा
22-Feb-2024 4:19 PM
हाथी ने महिला को कुचलकर मारा

फसल व घर को भी पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी।
रायगढ़ जिले में अंतर्गत आने वाले ग्राम कांटाझरिया में बीती मंगलवार की रात जंगली हाथी के हमले से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने के पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित गांव कांटाझरिया में बीती रात करीब 10 बजे एक जंगली हाथी ने गांव में दस्तक देते हुए एक महिला चमरीन मांझी पति स्व. सुंदर मांझी 60 साल को अपने भारी भरकम पैरों से कुचलकर मार डाला। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत के बाद आसपास के आधे दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।  

इस संबंध में रायगढ़ रेंजर लीला पटेल ने बताया कि कांटाझरिया में बीती रात हाथी के हमले से महिला की मृत्यु हुई है। मृतका के परिजनों को तात्कालिक सहयता राशि दी गई है। कुछ फसल और मकान को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। इस मामले आगे की प्रक्रिया की जा रहे है।  

फसल व मकान को भी पहुंचाया नुकसान
बताया जा रहा है कि मृतका अपने नतनिन के साथ रहती है। जिस वक्त जंगली हाथी ने महिला के कुचलकर मौत के घाट उतारा उस समय उसकी नतनिन टीवी देखने बगल के घर में गई हुई थी। इसी दरम्यान जंगली हाथी द्वारा फसल और मकान को क्षति पहुंचाते हुए महिला को कुचलकर मार डाला।  

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के कांटाझरिया में जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ रेंजर लीला पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तात्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतका के परिजनों को 25 हजार रूपये की सहायता दी है। साथ ही फसल और मकान का प्रकरण बनाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक दंतैल हाथी आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा हैं। दो दिन पहले ही राटरोट रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बाईक सवार एक युवक जंगली हाथी से टकराते-टकराते बचा था।  

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी के विचरण करने की जानकारी वन विभाग द्वारा लगातार गांव-गांव में जाकर मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ गांव के ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की बात कही जा रही है, ताकि क्षेत्र में जनहानि की घटना घटित न हो।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news