कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय में मनाया संकल्प दिवस
22-Feb-2024 9:21 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय में मनाया संकल्प दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 फरवरी।
प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, जिला संगठक कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे, कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई एवं रासेयो विशेष सलाहकार हनी जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवकों द्वारा 22 फरवरी को महाविद्यालय में संकल्प दिवस बनाया गया। 

जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र द्वारा देश भर में प्रतिवर्ष इस दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। संकल्प दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के भौगोलिक - ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्व में विद्यार्थियों को अवसत कराना है। राज्य एनएसएस अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दिन गुरुवार को संकल्प दिवस के अवसर पर भाषण, वाद-विवाद, निबंध, विचार गोष्ठी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ संकल्प रैली भी निकाला गया।

 जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि भारत की अखंडता, सौहार्द, समरसता और विभिन्नता के परिपेक्ष्य में संकल्प दिवस का आयोजन कोंडागांव जिले के विभिन्न इकाइयों में किया गया, और यह जम्मू कश्मीर के भौगोलिक ऐतिहासिक एवम् सामरिक महत्व को विद्यार्थियों को अवसत कराने का बहुत ही अच्छा पहल है। 

कार्यक्रम अधिकारी  समलेश पोटाई, वरिष्ठ स्वयंसेवक अजीत कुमार, देवेंद्र सेठिया, देवेश शोरी, जिगेश कोमरे, द्रोणा प्रसाद, दिशा नेताम, रयतु कश्यप ने भी सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित करते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया साथी मनेश यादव, मुकेश पोयाम, सूर्यप्रकाश, अंजू बॉस साथी स्वयंसेवक मनीषा नेताम, बिंदिया, मोतीन, लक्ष्मी उइके, बरखा, ओमप्रकाश, जयलाल, अजय, खिलेंद्र, अंजू पटेल, विशाल, डोलेश्वरी, संजय कुमार, नागेश, धनसाय, दुर्गेश, हरिचंद, संजय कोर्राम, श्रवण, सुखलाल, पंकज, रविन्द्र कुमार, संध्या शोरी, इंदिरा, भूमिका, गुपेश्वरी, हेमीता, रेखा, झरना, प्रतिभा, मेंगोती, कशिश, मिनिता एवम् अन्य साथी स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news