कोरिया

शिकायतकर्ता ही निकला सरकारी चावल चोरी का मास्टर माइंड
22-Feb-2024 10:03 PM
शिकायतकर्ता ही निकला सरकारी चावल चोरी का मास्टर माइंड

समिति अध्यक्ष और खरीदार गिरफ्तार, उपाध्यक्ष का पति फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर (कोरिया), 22 फरवरी। पीडीएस दुकान के चावल की चोरी के बाद पुलिस ने उसी समिति के अध्यक्ष और खरीददार को हिरासत में ले लिया है जबकि उपाध्यक्ष का पति फरार बताया जा रहा है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 5 फरवरी को सूर्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति मर्यादित चेरवापारा के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह निवासी छरछा बस्ती द्वारा थाना चरचा में उपस्थित होकर लिखित शिकायत की कि उनकी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान जो छरछा बस्ती में स्थित है, वहां से 4 -5 फऱवरी की दरम्यानी रात में दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 150 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल 50 किलो शक्कर की चोरी कर ले गए है।

उक्त शिकायत विश्वास से परे होने पर तस्दीक की जा रही थी। पूरी जानकारी नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को दी गई। उन्होंने मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर चोरी को पकडऩे पर जोर दिया।

जांच में पाया गया कि उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे जो पीओएस मशीन चलाता था, जून 2022 से उचित मूल्य के दुकान का राशन प्रत्येक माह 10-10, 15-15 क्विंटल करके गांव के छोटे व्यापारियों को बिक्री कर देता था तथा प्रत्येक माह पीडीएस का माल अग्रिम दुकान में आता था और उसे दुकान के हितग्राहियों के नजऱ से ओझल कर फर्जी तरीके से एक माह बाद उनका राशन भुगतान करता था।

उक्त खाद्य दुकान का स्टॉक खाद्य निरीक्षक के द्वारा जाँच किया गया, जिसमें पाया गया कि जनवरी, 2024 में 177 क्विंटल चावल कम है। जिस पर पाया गया कि अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे द्वय षड्यंत्र रचकर स्वयं दुकान में लगे ताला को तोडक़र चोरी की शिकायत किये है एवं चोरी किये गए चावल को राम गुलाब साहू छिदड़ाड बैकुण्ठपुर थाना चरचा द्वारा खरीदा गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रकरण में 2 आरोपियों को धारा-409, 120 (बी) के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है, समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news