सरगुजा

बिना सुरक्षा और प्रशिक्षित कामगारों से लिया जा रहा था काम
22-Feb-2024 10:05 PM
बिना सुरक्षा और प्रशिक्षित कामगारों से लिया जा रहा था काम

एक की मौत, फ्लाई ऐश संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 फरवरी। उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु होने के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, बाद में जमानत पर उसे छोड़ दिया गया।

थाना सीतापुर पुलिस ने बताया कि सूचक अमृतराम निवासी कोट सीतापुर द्वारा थाना सीतापुर आकर सूचना दी कि उसकी लडक़ी गणेश फ्लाई ऐश में काम करती थी, जो 14 फरवरी को मिक्सचर मशीन साफ करते समय गिर गई और चोट लगी थी, जिसे सीतापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे , सूचना पर पिता ने अस्पताल जाकर देखा तो लडक़ी की मौत हो गई थी। सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया साथ ही घटनास्थल से अन्य साक्ष्य संकलन पर गणेश फ्लाई ऐश के संचालक द्वारा अप्रशिक्षित कारीगरों से बिना पर्याप्त सुरक्षा संसाधन के काम कराया जाना पाया गया।

  आरोपी गणेश सोनी निवासी कोट सीतापुर से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। आरोपी ने उपेक्षापूर्ण कार्य से लडक़ी की मृत्यु होना स्वीकार किया।  आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे  धारा 304 (ए) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news