बलौदा बाजार

140 बुजुर्गों का सम्मान
23-Feb-2024 2:17 PM
140 बुजुर्गों का  सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 फरवरी। नागरिक की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की तरह अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम भवानीपुर एवं यूडीआईडी पंजीयन ग्राम गिधपुरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सभी वृध्दजनों कों वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी गई। इसके साथ ही 121 वृध्दजन को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित व 19 दिव्यांग हितग्राहीयों का यु.डी.आई.डी कार्ड हेतु पंजीयन किया गया। कुल 140 हितग्राहियों को विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेडाम, जनपद सदस्य कुसुमलता ध्रुव, पलारी जनपद पंचायत समाज शिक्षा संगठक मारूती राव, ग्राम भवानीपुर, गिधपुरी सचिव, सरपंच, उप सरपंच सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news