महासमुन्द

बीके बाहरा आर्ष कन्या गुरुकुल भूमिपूजन से पहले विवाद
23-Feb-2024 2:24 PM
बीके बाहरा आर्ष कन्या गुरुकुल भूमिपूजन से पहले विवाद

दान की जमीन पर आपत्ति, भाई ने कहा-न्यायलय में मामला लंबित है

कल भूमिपूजन कार्यक्रम है? 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 फरवरी।
जिले के बागबाहरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बीके बाहरा में 24 फरवरी को छग के प्रथम आर्ष कन्या गुरुकुल भूमिपूजन से पहले ही 22 फरवरी को एक प्रेसवार्ता लेकर लेखराम साहू ने कहा है कि जिस जमीन को गुरुकुल के लिए दान में दी गई है, वह विवादित है और उसके संबंध में न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। 

मालूम हो कि इस गुरुकुल के लिए हेमलता साहू और विक्रम साहू ने 2 एकड़ जमीन दान में दी है। स्थानीय प्रेस क्लब में कल बीके बाहरा निवासी लेख राम ने पत्रकारों से कहा कि-उक्त जमीन मामले में मैं आम सूचना देना चाहता हूं कि उक्त भूमि पर न्यायालय अपर आयुक्त में प्रकरण विचाराधीन है। मैं ब्लड कैंसर से पीडित रहा हूं एवं वर्तमान में भी मेरा नियमित रूप से रायपुर में उपचार चल रहा है। जिसका फ ायदा उठाकर मेरे भाई और परिवार वाले मुख्य रूप से विक्रम साहू, हेमलता साहू, रामनारायण साहू मुझे पिछले 4-5 वर्षों से लगातार प्रताडि़त कर रहे हंै। मुझे धमकी देते रहते हैं कि झूठे मामले में फंसा देंगे। फर्जी शिकायतें एफआईआर कर मुझे एंव मेरे पुत्र को लगातार प्रताडि़त करते रहते हैं। 

लेखराम का आरोप है-मैं जब ब्लड कैंसर के इलाज के दौरान अपने ग्राम से बाहर था, तभी उक्त जमीन को लेकर परिवार वालों ने फर्जी हस्तक्षर कर बंटवारें का मामला प्रस्तुत कर दिया था। अब अखबारों के जरिए पता चला है कि विवादित भूमि 154-1 का टुकड़ा 154-3 के न्यायालय में प्रकरण विचारणीय होने के बाद भी शासन को गुमराह कर जबरन गुरुकल के लिए जमीन दान की बात सामने आई। हमने तत्काल कलेक्टर महासमुंद को इस बात से अवगत करा दिया है। 

जिला कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में लेखराम ने लिखा है-मैं लेखराम साहू पिता स्व. बृजलाल साहू ग्राम कसहीबाहरा पहनं 13 का मूल निवासी एवं कृषक हूं। मेरी पैत्रिक सम्पति भूमि खसरा नंबर 154-1 जो की विवादित है। जिसका वर्तमान में न्यायालय अपर आयुक्त रायपुर संभाग में प्रकरण विचाराधीन है। दानदाता विक्रम लाल साहू मेरे भाई हैं। उन्होंने कपटपूर्वक विवादित भूमि खनं. 154-1 रकबा 150 हेक्टेयर का टुकड़ा बिना अन्य पक्षकारों के जानकारी एवं बिना सहमति के न्यायालय में भूमि प्रकरण के विचाराधीन होने के बाद भी दो एकड़ जमीन आर्ष ज्योति सेवा संस्थान कोसंरगी को दान में दे दी है। अब यह टुकड़ा वर्तमान में खसरा नम्बर 154-3 बन गया है। अत: मैं इस आवेदन के माध्यम से सूचना देना चाहता हूं कि जिस भूमि के संबंध खसरा नं. 154-3 में भूमि पूजन का कार्यक्रम कल 24 फरवरी को आहुत है, वह भूमि विवादित है, सभी पक्षों को सुमकर विधि अनुसार कार्रवाई की जाए। 

गौरतलब है कि 21 फरवरी को ‘छत्तीसगढ़’ समेत सभी अखबारों में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि छत्तीसगढञ का पहला आर्ष कन्या गुरुकुल महासमुंद जिले के बीके बाहरा में खुलेगा, जिसका 24 फरवरी को भूमिपूजन है। इस गुुरुकुल के लिए विक्रम साहू, हेमलता साहू, ने दो एकड़ जमीन दान में दी है। इस गुरुकुल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव पहुंचेंगे। वहीं गुरुकुल आश्रम आमसेना के संस्थापक स्वामी धर्मानंद सरस्वती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

बतौर विशेष अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक द्वारिकाधीश यादव, योगेश्वर राजू सिन्हा, संपत अग्रवाल, अनुज शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिले के अन्य प्रतिनिधिगण भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news